Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, आसान किस्तों में भर सकेंगे EMI, रहेगी तीन साल तक फ्री मेंटेनेंस

Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रही है, जिससे प्रदूषण के स्तर में तेजी से गिरावट लाने में मदद मिलेगी। ग्राहकों के इसी डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां तेज़ी से इस सेगमेंट में अपने वाहनों को पेश करने की तयारी में है।


Electric Scooter


इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करने के लिए दिल्ली के बाद अब आंध्र प्रदेश सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। आंध्र प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की एजेंसियों की मदद से अपने राज्य सरकार के कर्मचारियों को ईएमआई (EMI) के आधार पर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर प्रदान करने की सोच रही है। इस योजना से न सिर्फ प्रदूषण के स्तर में कमी लाई जा सकेगी बल्कि लोगों की जेब पर पेट्रोल, डीजल की वजह से पड़ने वाली बोझ को भी काफी हद तक कम किया जा सकेगा। ये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर्स सिंगल चार्ज पे 40 से 100 किलोमीटर की बीच के रेंज के साथ आएंगे। आपको बता दें, कि इन स्कूटर्स की तीन साल तक फ्री मेंटेनेंस भी दी जाएगी। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की ईएमआई (EMI) को कर्मचारी 24 से 60 महीनों के भीतर चुका भी सकते हैं। आप इसे दफ्तर ले जाने के साथ घर के घरेलू काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कई सारी कंपनियां अलग-अलग फीचर्स के साथ अलग-अलग सेगमेंट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स भारत में पेश करने जा रही हैं। इनमे से कुछ कम्पनी के मॉडल्स हैं, जैसे-

1. Bajaj Chetak Electric: इस स्कूटर में कंपनी ने 3 Kwh की बैटरी और 4108 kW इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है। इसकी बैटरी को चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है और सिंगल चार्ज में लगभग 95 km तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस की बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 1.15 लाख रखी है।

2. okinawa Ridge: okinawa Ridge एक लाइट वेट स्कूटर है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 60 किमी प्रतिघंटा है। भारत में कंपनी ने इसकी कीमत लगभग 44000 रखी है।

3. TVS iQube Electric Scooter: इस स्कूटर में कंपनी ने 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में लगभग 75 km तक की ड्राइविंग रेंज दे सकता है।

4. Hero Optima: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W छमता की मोटर दी गई है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 25 किमी प्रतिघंटा है। वहीं यह स्कूटर सिंगल चार्ज में लगभग 50 km तक की ड्राइविंग रेंज दे सकता है। भारत में कंपनी ने इसकी कीमत लगभग 41000 रखी है।

आंध्र प्रदेश के राज्य ऊर्जा सचिव श्रीकांत नागुलपल्ली के अनुसार, न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एपी लिमिटेड (NREDCAP) को ईएमआई (EMI) योजना को संचालित करने का अधिकार दिया जाएगा। योजना को सफल बनाने के लिए, राज्य सरकार विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी। जहां गांव या वार्ड सचिवालय के कर्मचारी और अन्य कम वेतन वाले कर्मचारी को इस योजना से लाभ होगा।

भारत में मिलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है कि इसे एक बार फुल चार्ज करके एक सीमित दूरी तक चलाया जा सकता है और बैटरी खत्म होने पर इसे दोबारा कुछ घंटों के लिए चार्ज करना पड़ता है। ऐसे में आप इमरजेंसी होने पर स्कूटर का इस्तेमाल नहीं कर सकत हैं। इस समस्या से निपटने के लिए ऑटो सेक्टर लगातार बैटरियों की छमता बढ़ाने में काम कर रही है। हालांकि, कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में बैटरी स्वैपिंग सर्विस इस्तेमाल किया जाने लगा है, जिसकी मदद से हम लंबी दूरी तय कर सकते हैं। जानें क्या है बैटरी स्वैपिंग ?

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ