Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्लग के पिन में कट क्यों लगाएं जाते हैं ? हिंदी में जानें

प्लग के पिन में कट क्यों लगा होता हैं ? 

दोस्तों, आप अपने घर में किसी भी उपकरण को चलाने के लिए प्लग का इस्तेमाल करते होंगे। क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि प्लग की पिन में कट क्यों लगा होता है ? क्या कट लगने से बिजली बिल में कोई फर्क पड़ता है या नही ? दोस्तों, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि प्लग के पिन में कट लगे होने का क्या कारण होता है।

                              


सबसे पहले हम ये जानेंगे कि क्या सारे इलेक्ट्रिकल प्लग के पिन में कट लगा होता है ? जवाब है, नहीं। अगला सवाल यह है, तो फिर किन प्लग में कट लगा होता है ? 
सही जवाब है - जिन प्लग की पिन ब्रास (पीतल) के मैटेरियल की बनी होती है, केवल उन्ही प्लग में कट लगा होता है। और जिन प्लग की पिन एल्यूमिनियम के मैटेरियल की बनी होती है, उनमें कट नहीं लगा होता है।


आपके मन में एक सवाल जरूर आएगा कि जिन प्लग की पिन white colour की होती है, उनमें भी कट लगा होता है, ऐसा क्यों ?
बहुत सिंपल सी बात है, जो हमारा ब्रास (पीतल) होता है उसमे जंग लगने का खतरा होता है। जंग लगने से बचाने के लिए प्लग के पिन में निकेल (nickel) की कोटिंग (coating) की जाती है। अब यह जो nickel की coating होती है, वह प्लग की strenght (efficiency) को बढ़ाती है, जिससे की प्लग की लॉन्ग लाइफ बनी रहे।

अभी आपने यह जाना की किन इलेक्ट्रिकल प्लग के पिन में कट लगा होता है। अब सवाल ये आता है की इलेक्ट्रिकल प्लग के अंदर कट को लगाया ही क्यों जाता है ?
ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि, ब्रास (पीतल) Good Conductor of Electricity होता है। ब्रास मैटेरियल के अंदर current अच्छे से पास हो सकता है।

लेकिन इसके कुछ नुकसान भी होते हैं। जैसे अगर इस प्लग से ज्यादा करेंट पास हो जाए, तो ज्यादा करेंट पास होने से पीतल की पिन heat होने लग जायेगी। ज्यादा heat होने से ब्रास (पीतल) का साइज फैलने लगता है।

अगर यह प्लग हम किसी सॉकेट में लगा दें और इस सॉकेट में ज्यादा करेंट पास करा दें तो, यह पीतल की पिन का साइज expand (फैल) जायेगा, इसके कारण सॉकेट के अंदर यह पिन चिपक कर जाम हो जायेगी और बाहर नहीं निकलेगी। इसी समस्या को कंट्रोल करने के लिए ब्रास (पीतल) की पिन में कट लगाया जाता है।


उम्मीद करता हूं दोस्तों, इस पोस्ट से आपको काफी कुछ जानकारी मिली होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो comments करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करें।

इलेक्ट्रिकल से रिलेटेड जानकारी पाने के लिए Electrical Gyan EEE से जुड़े रहें।
धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ