Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Fan कम स्पीड पर चलने से बिजली बिल कम आयेगा ?

Fan कम स्पीड पर चलने से बिजली बिल कम आयेगा ?

(Does Fan at low speed save electricity)

दोस्तों, आज का पोस्ट ऐसे टॉपिक पर है, जो की बिजली के बिल से सम्बंधित है, जिसको लेकर आपके मन में सवाल आते होंगे की बिजली के बिल को कैसे कम किया जाये।

दोस्तों, आप यह जानते होंगे की आज कल जो भी Electrical Equipments कंपनी बना रही है, उन्हें ऐसा डिज़ाइन किया जा रहा है की बिजली की खपत कम से कम हो।

आज का पोस्ट बहुत कॉमन है, आप सभी अपने घर में Ceiling Fan इस्तेमाल करते हैं।आपके मन में कभी न कभी ये सवाल आया होगा की अगर हम कम स्पीड में फैन को चलाए तो क्या बिजली का बिल कम आयेगा ?






जी हाँ दोस्तों, ऐसा बिलकुल possible है, आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें, जिससे की आपको सही जवाब मिल सके और बिजली बचाने में मदद हो सके (Save Electricity).

दोस्तों अगर आप Ceiling Fan को कम स्पीड में चला रहे हैं, तो क्या Fan आपके बिजली के बिल को save कर रहा है या नहीं, ये Totally depend करता है आपके फैन रेगुलेटर (Fan Regulator) में, आप कोन सा रेगुलेटर अपने फैन को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

Fan Regulator दो प्रकार के होते हैं -

1.  Electrical Fan Regulator 

2.  Electronic Fan Regulator

अगर आप Electrical Fan Regulator इस्तेमाल कर रहे हैं और फैन को कम कर के 2 या 3 की स्पीड में चलाते हैं। तो दोस्तों, आपको बता दूं कि बिजली का बिल कम नहीं होगा, मतलब फैन जितना Electricity Consume कर रहा है उसी के according बिजली बिल देगा और अगर आप Electronic Fan Regulator इस्तेमाल कर रहे हैं और फैन को कम कर के 2 या 3 की स्पीड में चलाते हैं, तो बिजली का बिल आधा आयेगा।

Note: दोस्तों, आप हमेशा Electronic Fan Regulator का इस्तेमाल करें।

अब हम जानेंगे की Electronic Fan Regulator और Electrical Fan Regulator कैसे होते हैं और इनके बीच क्या अंतर होता है।

(i) Electrical Fan Regulator के अंदर resistance का use किया जाता है। Resistance का काम होता है कि, जो बिजली Regulator से पास होकर फैन तक जा रही है, उसमे से कुछ बिजली Heat के फॉर्म में convert कर के waste कर देता है। यानी की पावर लॉस (Power Loss) कर देता है। ऐसा करने से fan की speed तो कम हो जाती है, लेकिन Regulator से होने वाले पावर लॉस (Power Loss) से बिजली बिल कम नहीं होता है।


Electrical Fan Regulator


(ii)  Electronic Fan Regulator के अंदर TRIAC (Triode for Alternating Current) का use किया जाता है। यह TRIAC एक electronic switching device है, जिसकी मदद से फैन की स्पीड कम होती है। इस दौरान TRIAC Regulator से ज्यादा electricity नहीं flow होने देता है। जिससे की बिजली की बचत होती है और बिल आधा हो जाता है।

Step Type Electronic Fan Regulator

यह Electronic Fan Regulator साइज (size) में बहुत छोटे होते हैं और यह दो प्रकार के होते हैं -

(a)  Movable Electronic Fan Regulator

(b)  Step type Fan Regulator

(a)  Movable fan regulator ज्यादा efficient नहीं होते हैं और बात करें इनके price की, इनका price step type regulator के मुकाबले बहुत ही कम है।

(b) Step type Fan Regulator बहुत ज़्यादा efficient होते हैं और इनका price भी ज़्यादा है। इस type के regulator को घुमाने पर कट-कट की आवाज़ आती है। दोस्तों, आपको Step type Fan Regulator ही इस्तेमाल करना चाहिए।

तो दोस्तों, अगर आप भी Electrical Fan Regulator इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे रिप्लेस (बदल) कर के Electronic Fan Regulator लगाएं और बिजली का बिल बचाएं।

Conclusion: If you run fans at low speeds in your house then a step type Fan Regulator is the best electricity saving option for you.

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की, इस पोस्ट से आपको काफी कुछ जानकारी मिली होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है, तो आप comments करके बतायें और अपने दोस्तों के साथ share करें।

Electrical से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए Electrical Gyan EEE जुड़े रहें।

धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ