दोस्तों, Nexzu (नेक्सज़ू) कंपनी ने The Roadlark Electric Cycle के नाम से एक Electric Cycle भारत में लॉन्च कर दिया है।
Image Credit - Nexzu Mobility |
Nexzu Mobility ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साईकल Roadlark को भारत मेंं लॉन्च कर दिया है। यह साईकल 100km तक चलने की छमता रखती है। कंपनी ने इस साईकल में 2 राइडिंग मोड दिए हैं- पेडेलिक मोड और थ्रोटल मोड। पेडेलेक मोड पर यह साइकिल 100km तक का माइलेज दे सकती है और वहीं थ्रोटल मोड पर 75km तक का माइलेज दे सकती है। राइडर्स को अपनी राइडिंग की जरूरतों के अनुसार मोड का चुनाओ करने का विकल्प इस साईकल में दिया गया है। इस साईकल को मजबूत कोल्ड रोल्ड स्टील फ्रेम ऑटोमोटिव ग्रेड बिल्ड क्वॉलिटी और कस्टमर सेंट्रिक फीचर्स जैसे डुअल रिमूवेबल बैटरी और डुअल डिस्क ब्रेक के साथ मार्केट में उतारा गया है।
इसमें कंपनी ने एक 8.7Ah light Weight removable battery और 5.2Ah इन फ्रेम बैटरी का प्रयोग किया है, जिसे 5 Amp के सॉकेट के माध्यम से घर पर चार्ज किया जा सकता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटा लग सकता है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। ऐसा कंपनी का दावा है की यह इलेक्ट्रिक साईकल सुरक्षित और आरामदायक अनुभव प्रदान करती है। अगर इसकी बैटरी ख़त्म हो जाती है तो आप इसे पैडल के जरिये चला सकते हैं। यानी यह टू-इन-वन साईकल है।
Nexzu Mobility: बता दें कि Nexzu Mobility बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी है। इस इलेक्ट्रिक साईकल को मेड-इन-इंडिया (Made-in-India) के तहत बनाया गया है।
इसमें सुरक्षा के लिहाज से डुअल वैंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। भारत में लोग इसे कंपनी के माध्यम से और आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत 42 हज़ार रखी गई है। The new Roadlark Electric cycle की लॉन्चिंग पर बात करते हुए नेक्सजू मोबिलिटी के सीईओ राहुल रौनक ने कहा है की हम Roadlark Electric cycle को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। हल्की removable battery और 100km माइलेज के साथ यह साईकल लोगों को काफी पसंद आयेगी।
1 टिप्पणियाँ
Nice post
जवाब देंहटाएं