Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Metro Train और Bullet Train में कोनसी मोटर लगी होती है ?

नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे पोस्ट का टॉपिक है, कि बुलेट ट्रैन और मेट्रो ट्रैन में कोनसी मोटर का उपयोग किया जाता है। दोस्तों इस तरीके का सवाल हममें से कई लोगों के मन में आता है, लेकिन इसका जवाब है वो काफी ज्यादा सिंपल है।


Metro Train


दोस्तों, बिना समय खराब करें इसके जवाब की बात करें, तो आपको इसका जवाब निचे लिखे दो पॉइंट्स के जरिये मिल जायेगा-

1. The metro train, a normal train, even the electric cars and even the bullet train or any other high speed train uses a three phase induction motor.
( जो भी मेट्रो ट्रेन, नार्मल ट्रैन साथ ही साथ जो बुलेट ट्रैन, इलेक्ट्रिकल कार या फिर हाई स्पीड ट्रैन होती है, इन सभी के अंदर थ्री-फेज इंडक्शन मोटर इस्तेमाल किया जाता है। )

Three-phase Induction motor का इस्तेमाल ही क्यों किया जाता है ?

2. The benefit of this motor is that it is cheap to maintain and it has a good efficiency usually 90%.
(जो थ्री-फेज इंडक्शन मोटर होती है, यह लेस मेंटेनेंस मोटर होती है। मतलब इस मोटर का मेंटेनेंस काफी कम होता है। इसके अलावा इस मोटर की एफिशिएंसी 90% तक की होती है। )

इसका मतलब ये हुआ कि, जब हम थ्री-फेज इंडक्शन मोटर में इलेक्ट्रिसिटी देंगे तो सिर्फ 10% ही पावर लॉस होगा और 90% इलेक्ट्रिसिटी वापस से हमें पावर के फॉर्म में मिल जायगी।

Three-phase Induction motor इस्तेमाल करने के फ़ायदे ?

जैसा कि, दोस्तों आप सब अपनी कार, बाइक का मैंटेनस सर्विस सेंटर में जा कर करवाते है, उसी तरह थ्री-फेज इंडक्शन मोटर की भी सर्विस कराना जरूरी है। लेकिन, थ्री-फेज इंडक्शन मोटर की मेंटेनेंस काफी कम होती है और इस मोटर की एफिशिएंसी 90% होती है, जो कि काफी अच्छी मानी जाती है। इसलिए मेट्रो ट्रैन, बुलेट ट्रैन आदि में इस मोटर का उपयोग किया जाता है।  


Three phase induction motor


दोस्तों आपको बता दें, 2000 सन के पहले की जो भी ट्रेन मैन्युफैक्चर होती थी उन सभी के अंदर DC मोटर का उपयोग किया जाता था क्यूंकि उस समय सिर्फ DC series मोटर ही ऐसी मोटर थी जिसकी स्पीड को आसानी से कण्ट्रोल कर सकते थे। लेकिन 2000 सन के बाद में मार्केट में VFD (Variable Frequency Drive) का चलन आगया और VFD की मदद से थ्री-फेज इंडक्शन मोटर की स्पीड को आसानी से कंट्रोल कर पा रहे थे। जब VFD का चलन ज्यादा बढ़ गया तब मेट्रो ट्रैन, बुलेट ट्रैन आदि में थ्री-फेज इंडक्शन मोटर का इस्तेमाल करने लगे।


variable frequency drive
VFD







उम्मीद करता हूँ, दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से बेहतर जानकारी मिली होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो comments करके बतायें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 

Electrical से जुड़ी पोस्ट हिंदी में पढ़ने के लिए Electrical Gyan EEE से जुड़े रहे। 
धन्यवाद। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ